A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़
Trending

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 8140 केंद्रों पर आयोजित होंगी

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 8140 केंद्रों पर आयोजित होंगी

 

यूपी बोर्ड ने वर्ष 2025 की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं के लिए केंद्रों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी । 24 फरवरी से शुरू होने जा रहीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 8140 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी । केंद्रों की लिस्ट में अब कोई संशोधन नहीं होगा । इन केंद्रों पर कुल 54 लाख 32 हजार 519 विद्यार्थी परीक्षा देंगे , जिनमें 28 लाख 90 हजार 454 छात्र व 25 लाख 42 हजार 65 छात्राएं हैं । इससे पूर्व यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन माध्यम से 7657 केंद्रों का चयन करते हुए लिस्ट जारी कर आपत्तियां मांगी थीं । सभी जिलों के डीईओएस के माध्यम से आईं आपत्तियों के निस्तारण के बाद बोर्ड परीक्षा -2025 के लिए 8142 केंद्र निर्धारित करते हुए अंतिम रूप से छह दिसंबर तक पुनः आपत्तियां मांगी गई थीं । अंतिम तिथि तक यूपी 2311 आपत्तियां मिलीं । इनमें से 658 आपत्तियां नए केंद्र बनाने के लिए आई थीं । सूत्रों के अनुसार अफसरों पर नए केंद्र बनाने लिए काफी दबाव था । चर्चा है कि दबाव बनाने वालों में जनप्रतिनिधि भी शामिल थे । हालांकि , बोर्ड ने किसी भी तरह के दवाव में न आते हुए लिस्ट में कोई भी नया केंद्र शामिल नहीं किया , बल्कि दो केंद्र कम हो गए । अब 8140 केंद्रों पर परीक्षाएं होंगी । जौनपुर व आजमगढ़ के एक – एक परीक्षा केंद्र को लिस्ट से बाहर किया गया है ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!