निमाड़ के महान संत सियाराम बाबा का 110वर्ष की आयु मे देवलोक गमन
खरगोन :- निमाड़ के महान संत नर्मदा के वरद पुत्र हनुमान जी के परम् भक्त प्रतिदिन 21घंटे रामायण का पाठ करने वाले संत सियाराम बाबा तेली भट्टयान का आज प्रातः बुधवार को करीब 110वर्ष की उम्र मे मोक्षदायिनी एकादशी पर देवलोक गमन हो गया है जिनको शाम 4बजे आश्रम के पास नर्मदा घाट पर समाधि दी जायगी! बाबा के अंतिम दर्शनों के लिए भक्त दूर दूर से एकत्रित होने लगे है!
कई दिनों से निमोनिया के कारण अस्वस्थ चल रहे थे जिनको कुछ दिनों पहले निजी अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया था किन्तु बाबा ने आश्रम जाने की इच्छा जाहिर की थी! जिस कारण मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने बाबा के उपचार की व्यवस्था आश्रम मे ही वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में करा दी थी !
भक्त बाबा को हनुमान जी का रूप मानते थे उनके भक्त देश ही नहीं विदेश से भी उनके दर्शनों के लिए आते थे!
भक्त बताते है की बाबा दान मे मात्र 10रूपये लेते थे
बाबा बिना माचिस के दिया जलाते थे
बाबा के पास एक चाय की केतली थी जिसमे कभी चाय भी खत्म नहीं होती थी!
प्रवीण यादव की खबर