ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, मौत
बांदा
ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसल जाने से बुजुर्ग ट्रेन के नीचे आने से कट गया। इससे मौके पर मौत हो गई। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ।हमीरपुर के पचखुराखुर्द निवासी 67 वर्षीय इंद्रपाल पुत्र चुनवाद बुधवार दोपहर बांदा आने के लिए इंटरसिटी ट्रेन में चढ़ रहा था। पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे आ गया। कटने से मौके पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। तलाशी में मिले मोबाइल नबंर पर घरवालों को जानकारी दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक के बेटे जुगुल ने बताया कि पिता किसानी करते थे। वह अपने बड़े बेटे के पास सर्वोदयनगर जा रहे थे।ट्रेन में चढ़ते समय यह हादसा हो गया।