
ग्राम पंचायत तेंदूमुड़ा,जनपद पंचायत गौरेला मे दिनांक 25दिसंबर 2024को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस अवसर पर सुशासन दिवस के रूप मे मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धेय अटल जी का स्मरण कर उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत तेंदूमुड़ा के सरपंच श्री अशोक धुर्वे, पंचायत सचिव, ग्राम के नागरिक श्री डोलेलाल काछी, मोहन, राजकुमार कश्यप, सुकुलसिंह, राघवेंद्र त्रिपाठी, एवं अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
[yop_poll id="10"]