जालौन: कोंच एसडीएम ने मिट्टी खनन माफिया पर चलाया हंटर
रिपोर्ट -इमरान अली
जिला-जालौन, यूपी
कोंच उरई रोड पर फर्राटे भर रहे मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को एसडीएम ने पकड़ा
कोंच (जालौन) कोंच एसडीएम ने मिट्टी खनन माफिया पर हंटर चलाया हम आपको बता दें कि कोंच एसडीएम अतुल कुमार को कई दिनों से मिट्टी खनन की शिकायत मिल रही थी। तभी शिकायत को गंभीरता से देखते हुए मिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को कोंच उरई रोड पर पकड़ लिया जब एसडीएम ने ट्रैक्टर चालक से परमिशन के कागज मांगे तो उसके पास परमिशन के कागज नहीं थे जिसके कारण एसडीएम अतुल कुमार ने कार्यवाही करते हुए मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को कोंच कोतवाली भेज दिया। इस कार्यवाही से मिट्टी खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।