हरि मंदिर पर होगा मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम। टपूकड़ा।मंगलवार जोगेंद्र गुजराल कंट्रीविजन.क्षेत्र के क्रिश सिटी सोसायटी में ग्रामवासियों के सहयोग से नवनिर्मित मंदिर हरिमंदिर में 22 जनवरी को मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा जिसमें हवन-यज्ञ के बाद मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा।
मंदिर कमेटी अध्यक्ष रमेश गर्ग ने बताया 18 जनवरी सुबह 9.15 बजे से सवा लाख मंत्रो का जाप प्रारम्भ किया गया था। 21 जनवरी सुबह 131महिलाओं द्वारा कलश यात्रा के साथ मूर्तियों का नगर भ्रमण करवाया गया जिसके बाद संगीत मय रामायण पाठ प्रारम्भ किया गया। 21जनवरी की शाम 6.15 बजे मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया। 22 जनवरी की सुबह 8.15 बजे हवन व 11.15 बजे विधि विधान से मंत्रोचार के साथ मूर्तीयों की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। दोपहर 12.15 बजे प्रशाद (भंडारा) वितरण किया जायेगा।