A2Z सभी खबर सभी जिले की

आर ए एस की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या

*आरएएस की तैयारी कर रहे बीए फाइनल ईयर के छात्र ने फंदे से लटक्कर की आत्महत्या

 

भरतपुर- मथुरा गेट थाना क्षेत्र में कलेक्ट्रेट के सामने बने अंबेडकर भवन में रहकर आरएएस की तैयारी कर रहे बीए फाइनल ईयर के छात्र रोहित (19) पुत्र राजवीर सिंह निवासी महलपुर काछी (रूपवास) ने फंदे से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक रोहित के रूममेट्स जब लाइब्रेरी से लौटे, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला, तो खिड़की से झाँकने पर रोहित का शव पंखे के कुंडे से लटका हुआ पाया। शोर मचाने पर अन्य युवक इकट्ठा हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे के गेट को तोड़कर शव को बाहर निकाला। मथुरा गेट थाना के एएसआई हर गोपाल ने बताया-जिस कमरे में युवक ने सुसाइड किया था, उसे लॉक कर दिया गया है। एफएसएल द्वारा कमरे की जांच करवाई जाएगी। मृतक रोहित के परिजनों ने बताया- रोहित, रूपवास के एक प्राइवेट कॉलेज से बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था और भरतपुर में रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रहा था। रोहित के पिता राजवीर ड्राइवर हैं। वह इस समय गाड़ी लेकर गुजरात गए हुए हैं। रोहित की मां इंद्रवती हाउस वाइफ हैं। रोहित की दो बड़ी बहनें हैं। सुमन और रजनी उनकी शादी हो चुकी है। रोहित का छोटा भाई मोहित (16) है। वह क्लास 10वीं में पढ़ता है। उन्होंने बताया कि रोहित प्राइवेट छात्र के रूप में बीए की पढ़ाई कर रहा था

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!