A2Z सभी खबर सभी जिले कीजोधपुर टेक्नोलॉजी
Trending

श्रीयादे माता जयंती महोत्सव

श्रीयादे माता जयंती महोत्सव

जोधपुर | प्रजापत समाज की ओर से शुक्रवार को श्रीयादे माता जयंती महोत्सव में शोभायात्रा निकालने पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शोभायात्रा सुबह 11.30 बजे रातानाडा स्थित श्रीयादे माता मंदिर से रवाना होगी, जो नई सड़क, घंटाघर, कंदोई बाजार, कपड़ा बाजार, सिटी पुलिस, सर्राफा बाजार, कुम्हारिया कुंआ, जालोरी गेट, गोल बिल्डिंग, सरदारपुरा बी रोड होते हुए गांधी मैदान पहुंचकर विसर्जित होगी। इसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। शोभायात्रा के पावटा चौराहा से नई सड़क की तरफ आने वाले सभी यातायात के लिए पावटा, राइकाबाग पुलिया से सर्किट हाउस, भाटी चौराहा, आठ खंभा, वीसी सर्किल, रिक्तिया भैरूजी चौराहा, रोटरी चौराहा, पीडब्ल्यूडी चौराहा से डीआरएम ऑफिस खतरनाक पुलिया की तरफ से यातायात व्यवस्था रहेगी। 12वीं रोड व चौपासनी रोड से आने वाले सभी वाहन जालोरी गेट से ओलंपिक तिराहा, न्यू डीआरएम पुलिया, जेडीए सर्किल, भास्कर चौराहा की तरफ से जा सकेंगे।

जोधपुर से संवादाता सचिन करवा

SACHIN KARWA JODHPUR RAJASTHAN

Vande Bharat News Jodhpur 8768688038
Back to top button
error: Content is protected !!