
दो लोगों ने जहर खाया
बांदा। गिरवा थानाक्षेत्र के सौता गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने मंगलवार शाम किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इसी तरह शंभूनगर निवासी 29 वर्षीय पिंटू ने मंगलवार शाम घरेलू किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गलत ट्रांजेक्शन पर 50 हजार रुपये दिलवाए
बांदा। शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरानगर निवासी उपेन्द्र निगम का 21 दिसंबर को बैंक ऑफ बडौदा में 50 हजार रुपये का गलत ट्रांजेक्शन हो गया था। इसकी सूचना शहर कोतवाली में दी थी, जिस पर साइबर पुलिस टीम ने शिकायत दर्ज कराकर 50 हजार रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराए।