A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरेबुलंदशहर

(स्याना )थाना स्याना मे थाना समाधान दिवस के साथ साथ परिसर में आगामी त्यौहार रविदास जयंती, शब-ए-बारात, महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

(स्याना )थाना स्याना मे थाना समाधान दिवस के साथ साथ परिसर में आगामी त्यौहार रविदास जयंती, शब-ए-बारात, महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।.

(स्याना )थाना स्याना मे थाना समाधान दिवस के साथ साथ परिसर में आगामी त्यौहार रविदास जयंती, शब-ए-बारात, महाशिवरात्रि एवं रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों से आगामी त्योहारों में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई। स्याना थाना परिसर में बैठक का आयोजन उपजिलाधिकारी गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। व मीटिंग का संचालन क्षेत्राअधिकारी सीओ दलीप सिंह ने किया। इस मौके पर एसडीएम गजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर कोई माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कर्रवाई की जाएगी।त्योहारों को लेकर तहसील प्रशासन काफी चौकन्ना है हर छोटी बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है।बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी आगामी त्यौहारों को एकता एवं भाईचारे के साथ मनाया जाये। किसी भी तरह का हुड़दंग, दंगा करने वालो, असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। थाना कोतवाली प्रभारी यज्ञ दत शर्मा ने आपसी भाईचारे के साथ शांति आपसी सौहार्द के साथ रविदास जयंती, शब-ए-बारात, महाशिवरात्रि को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की। और आगामी त्योहारों को लेकर बैठक के साथ साथ थाना समाधान दिवस का आयोजन भी हुआ जिसमे चार शिकायत आई जिसमे दो का मोके पर निस्तारण कर दिया गया और दो शिकायत का सम्बंधित अधिकारियो को दिशा निर्देशित कर टीम गठित कर मोके पर भेज दिया गया है.

Back to top button
error: Content is protected !!