
गढ़व वार्ड एकता सॉन्ग 12 सूत्री मांग पत्र शॉप कर अपनी कार्रवाई करने का मांग किया ने मंगलवार गढ़वा उपायुक्त से मिला उपायुक्त ने वार्ड सदस्यों का आश्वासन दिया की अपलोग का समस्या से मैं अवगत हू गढ़वा प्रखण्ड विकास अधिकारी के द्वारा वार्ड सदस्यों के साथ गलत व्यवहार किया गया है l वार्ड सदस्य ने कहा कि गढ़वा प्रखण्ड विकास अधिकारी हमेशा अपमान और दुर्व्यवहार किया जाता है l ना आजतक भत्ते मिला ना ही वार्ड सदस्यों को कोई काम मिल रहा है l वार्ड सदस्यों से भी मनरेगा और 15वां वित्त के काम के लिए रिश्वत वार्ड सदस्यों से भी मांगा जा रहा है lगढ़वा उपायुक्त महोदय ने आश्वासन दिया गया की बीडीओ साहब को समझाऊंगा और अगली बार से कोई समस्या नहीं होगी वार्ड सदस्यों ने कहा सर कृपया न्याय करें अन्यथा हम सभी वार्ड सदस्य इस्तीफा दे देंगे संगठन के लोग अगले मंगलवार को डीडीसी और पंचायती राज पदाधिकारी और उपायुक्त म से दोबारा मिलेंगे । इस मौके पर वार्ड संगठन अध्यक्ष गढ़वा – रईश खान प्रवक्ता – राजू ठाकुर सचिव – नौसाद अली महिला मोर्चा सचिव -रंजन दुबे कोरवाडीह के वार्ड सदस्य – मंजय महुलिया पंचायत वार्ड सदस्य – रमेश यादव रंका बौलिया पंचायत के वार्ड सदस्य – ममता कुँवर बीरबंधा पंचायत के वार्ड सदस्य – आलम वगैरह मौजूद थे।