
आगरा के पिनाहट क्षेत्र में एक युवक द्वारा महिला के बैग से ज्वेलरी पार कर दी। महिला के शोर मचाने पर लोगों ने युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई लगाई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना पिनाहट क्षेत्र के नंदगवां तिराहे की है। जहाँ रुनकता की रहने वाली रामलली पिनाहट में मिठाई लेने रुक गई। महिला ने जैसे ही अपना बैग नीचे रखा तभी वहां पर एक युवक पहुंचा। उसने बैग में रखी ज्वेलरी व अन्य सामान निकाल लिया। महिला को शक हुआ तो उसने बैग को चेक किया। ज्वेलरी न मिलने पर महिला ने शोर मचाया। आस-पास के लोगों ने पीछाकर युवक को पकड़ लिया। युवक के पास से हार मिल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपी को थाने ले गई।