
ग्राम कसारवाडी में नवीन शिव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा ग्यारह यज्ञ कुण्डी के मुख्य यजमान बाबूलालजी पड़ियार ,कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय महोत्सव कसारवाडी शिव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन किया जायेगा । दिनांक 26-2-2025 सुबह 9 बजे हनुमानजी मन्दिर से शिव परिवार के साथ कलश यात्रा निकाली जायेगी ।बौद्धिक कार्यकर्म के साथ तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारम किया जायगा । 11 जोड़े यजमान आहुति देगे यज्ञचार्य आचर्य पंडित प्रवीण कुमार मट ने बताया वही पुजारी मोहलाल पुजारी 11 जोड़े यजमान बाबूलाल जी पड़ियार, मानिलाल जी पंचाल, पोपटलाल जी, प्रवीण जी, सुभाष जी डामोर, मोहनलाल जी, प्रकाश जी पड़ियार, नरेश जी गेहलोत, नरेन्द्र जी गेहलोत, संजय जी कलाल, मनीष प्रजापति शमिल रहेगे मुख्य अथिति विश्व हिंदु परिषद भारत माता मन्दिर राम स्वरूपजी व कुशलगढ़ विधानसभा विधायक रमिला खड़िया रहेगे ।आयोजक कर्ता समस्त ग्रामवासी एवं समस्त महादेव भक्त ।