
सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । राशन दुकानों पर अनियमितताएं बरती जा रही है, इसके अलावा आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सागर। मकरोनिया नगर पालिका अंतर्गत आने वाली विभिन्न क्षेत्रों की राशन दुकानों का हाल यह है कि वह समय से खुलती ही नहीं है, जिसके चलते गरीबों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, राशन लेने के चक्कर में उन्हें पूरे दिन की मजदूरी छोड़ना पड़ता है। इसके अलावा कुछ राशन दुकानों का हाल यह है कि वहां पर राशन लेने आमजन के अलावा बकरियों का भी तांता लगा रहता है,हम बात कर रहे हैं मकरोनिया नगर पालिका अंतर्गत आने वाली राशन दुकान जो कि कोरेगांव में है, यहां कि स्थिति यह है कि दुकान खोलने का समय निर्धारित नहीं है, इसके अलावा खास बात यह है कि आसपास के लोग दुकान दार कि शिकायत इसलिए नहीं करते कि उनका राशन बंद न हो जाए।इसी प्रकार की स्थिति मकरोनिया नगर पालिका अंतर्गत आने वाली विभिन्न राशन दुकानों का है, शासन द्वारा गरीबों को निशुल्क राशन वितरण की व्यवस्था की गई, लेकिन राशन दुकान दारो के द्वारा 5 रुपए से लेकर 10 रुपए प्रति व्यक्ति से खुलेआम लिए जा रहे हैं