मंडलामध्यप्रदेश

मंडला मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार जिले के समस्त पटाखा सहित अन्य विस्फोटक सामग्री की दुकानों तथा गोदामों की जांच की जा रही है

मंडला मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार जिले के समस्त पटाखा सहित अन्य विस्फोटक सामग्री की दुकानों तथा गोदामों की जांच की जा रही है लाइसेंस की शर्तों का पालन नहीं करने तथा सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं नही रखने के कारण पटाखा व्यापारी दिनेश पमनानी एवं सांवलदास पमनानी की कटरा स्थित गोदाम तथा मैग्जीन व्यवासायी नर्मदा इंटरप्राइजेस डुंगरिया नरायनगंज को तत्काल प्रभाव में सिल करते हुए संबंधितो के विरुद्ध बैधनिक कार्यवाही की जा रही हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं दंडाधिकारी द्वारा गठित डालो द्वारा विस्फोटक सामग्रीयों की दुकान तथा गोदामों पर छापामार कार्यवाही की गई दिनेश पमनानी एवं सांवलदास पमनानी की कटरा स्थित जांच के दौरान गोदाम में पटाखो के साथ मनिहारी

Back to top button
error: Content is protected !!