राजस्थान

कलश यात्रा में 11000 महिलाएं कलश लेकर शामिल होंगी

उज्जैन से तांडव नृत्य के कलाकार विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे

जयपुर।27 मार्च 2025, वैशाली नगर, गोविन्द धाम जानकी पैराडाइज जयपुर में परम पूज्य सन्त श्री श्री 1008 ईश्वरानंद ब्रह्मचारी श्री उत्तम स्वामी जी महाराज के मुखरविंद से कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है आज प्रेस वार्ता में गुरु भक्त संजीव भार्गव ने जानकारी दी कि कथा महोत्सव की शुरुआत 29 मार्च को भव्य कलश यात्रा से होगा कलश यात्रा सुबह 8.15 बजे झारखण्ड महादेव और वीर हनुमान मंदिर पांच्यावाला से होगी दोनों यात्रा आम्रपाली पर दोनों यात्राओं का संगम होगा इसके बाद सामूहिक रूप से यात्रा जानकी पैराडाइज पहुंचेगी।
इस कलश यात्रा में उज्जैन से तांडव नृत्य के कलाकार विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे जो कलश यात्रा में नृत्य करते हुए यात्रा में शामिल होंगे।
इस कलश यात्रा में 11000 महिलाएं कलश लेकर शामिल होंगी।
श्रीमद् भागवत कथा 30 मार्च से 5 अप्रैल तक नियमित दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी जिसमें 30 मार्च को महात्म्य वर्णन, 31 मार्च को महाभारत, हिरण्याक्ष वध, मनु कर्दम संवाद
1 अप्रेल को ध्रुव प्रह्लाद चरित्र, जड़ भरत आख्यान, 02 अप्रैल को श्री रामावतार श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 3 अप्रैल को बाल लीला, रुक्मणि विवाह, 4 अप्रैल को विवाह की कथा, गोपी उद्धव संवाद एवं 5 अप्रैल को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, व्यास पूजन, हवन एवं कथा विश्राम व महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!