oppo_0 मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के थाना चितली के अंतर्गत 1 अप्रैल को फिर एक मामला सामने आया है ग्राम आड़े गांव खुर्द में एक नाबालिक बच्ची 11 साल की जो अपने घर में खाना बना रही थी। पड़ोस के ही एक रंजीत कौरव उम्र 35 वर्ष ने घर में उसे अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की गई।। रंजीत कौरव घर में कोई न होने से घर में घुसा और बुरी नीयत से उसे लड़की के छेड़छाड़ की जिससे वह भागती हुई किसी भी तरह सेअपने दादी तथा चाचा के पास पहुंची और लोगों को बताई जिसमें कल 1 अप्रैल को मम्मी पापा के साथ थाना चीचली में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने पास्कोएक्ट एवं आदिम जाति हरिजन कल्याण एक्ट तथा विभिन्न धाराओं के मामला दर्ज कर संज्ञान में लिया सूत्रों के मुताबिक अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।