
आजमगढ़ तरवा थाना क्षेत्र के उमरी गांव निवासी सनी कुमार उम्र 21 वर्ष लड़की के छेड़खानी मामले में शनिवार को तरवा थाने लाया गया दूसरे दिन रविवार होने के कारण चालान नहीं हो सकी रविवार को शनि के चाचा का लड़का रात 9:00 बजे खाना देने गया दोनों खाना खा बात किए सुबह सोचा मिली कि सनी कुमार बाथरूम में लोअर किनारे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब तक परिजन थाने पहुंचे तब तक बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए गुस्सा ही भीड़ में थाने को घेर करवा पत्थर बाजी करेंगे इसमें 100 नंबर वहां को निशाना बनाया गया जमकर तोड़फोड़ की गई इसमें कई पुलिस वाले भी घायल हुए बवाल इतना बढ़ गया कि डीआईजी को आना पड़ा इसमें ऐसे छोटा शर्मा एक दरोगा दो कांस्टेबल सहित चार लोगों को तुरंत निलंबित कर दिया गया एसपी आजमगढ़ का कहना है की जांच हो रही है जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी