A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेआजमगढ़उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ तरवा थाने में दलित युवक की बाथरूम मे पजामे के नाडे से लटका मिला युवक का सव मचा बवाल

आजमगढ़ तरवा थाना क्षेत्र के उमरी गांव निवासी सनी कुमार उम्र 21 वर्ष लड़की के छेड़खानी मामले में शनिवार को तरवा थाने लाया गया दूसरे दिन रविवार होने के कारण चालान नहीं हो सकी रविवार को शनि के चाचा का लड़का रात 9:00 बजे खाना देने गया दोनों खाना खा बात किए सुबह सोचा मिली कि सनी कुमार बाथरूम में लोअर किनारे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब तक परिजन थाने पहुंचे तब तक बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए गुस्सा ही भीड़ में थाने को घेर करवा पत्थर बाजी करेंगे इसमें 100 नंबर वहां को निशाना बनाया गया जमकर तोड़फोड़ की गई इसमें कई पुलिस वाले भी घायल हुए बवाल इतना बढ़ गया कि डीआईजी को आना पड़ा इसमें ऐसे छोटा शर्मा एक दरोगा दो कांस्टेबल सहित चार लोगों को तुरंत निलंबित कर दिया गया एसपी आजमगढ़ का कहना है की जांच हो रही है जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

Back to top button
error: Content is protected !!