
स्कूल में फीस हर साल बढ़ जाती है
किताबों की रेट भी बढ़ जाती है
शिक्षा मंत्री आगरा के है पर इस विषय पर मौन है
सांसद ज्यादा समय बाहर रहते है
एक माननीय ताऊ सनातनियों में व्यस्त रहते है
तो एक माननीयों को इस से कोई लेना देना नहीं
जनता त्रस्त है माननीय AC में मस्त है
न संसद में न ही विधानसभा में इस विषय पर कुछ बोलते है
आगरा की एक संस्था कई महीनों से अपनी आवाज उठा रही है अभिवावकों के हित की
पर जब तक माननीयों की भागीदारी नहीं होगी तब तक कोई हल नहीं होगा और स्कूल वाले यूंही लुटते रहेंगे।
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज आगरा उत्तर प्रदेश ्