
गाजीपुर – जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में देसी और कंपोजिट शराब की दुकानें हटाने की मांग काे लेकर मंगलवार को ग्रामीण सड़क पर उतर गए। मुहम्मदाबाद के बालापुर में महिलाओं ने सड़क जाम कर दी। एसडीएम ने समझा-बुझाकर चार घंटे बाद जाम समाप्त कराया। वहीं कटयां चट्टी पर खुली देसी शराब की दुकान पर ग्रामीणों ने बाहर से ताला बंदकर सेल्समैन को भगा दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मुहम्मदाबाद : बालापुर चट्टी पर करीब दो दशक से देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान चल रही है। इस वर्ष अंग्रेजी शराब की दुकान नए संचालक के जिम्मे हो गई। एक अप्रैल से नई दुकान के खुलने पर गांव की महिलाएं शराब की दुकान बंद कराकर बांस और डंडा लेकर बालापुर-मुहम्मदाबाद मार्ग को जाम कर धरने पर बैठ गईं। मांग करने लगीं कि चट्टी से दुकान को अन्यत्र हटाया जाए।
सूचना पर मुहम्मदाबाद एसडीएम डाॅ. हर्षिता तिवारी, सीओ चौब सिंह, नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया, आबकारी निरीक्षक ऐश्वर्या गंगवार और कोतवाल रामसजन नागर पुलिस के साथ पहुंचे। कुछ लोगों ने दुकान के पास विद्यालय होने की बात कही। एसडीएम ने उसकी नाप कराई तो विद्यालय मानक के बाहर पाया गया। एसडीएम डाॅ. हर्षिता तिवारी ने महिलाओं को समझाया और बताया कि दुकान मानक को पूरा कर रही है। दुकान यहां से हटाना संभव नहीं है। महिलाओं को समझाकर उन्होंने जाम समाप्त कराया। सादात : कटयां चट्टी के निकट पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सरदरपुर के पास देसी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने धरना दिया। ग्रामीणों ने दुकान पर ताला बंद कर दिया और सेल्समैन को भगा दिया। प्रदर्शनकारी शराब की दुकान को अन्यत्र खोलने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने आबकारी विभाग और जनपद स्तरीय अधिकारियों को शिकायत से अवगत कराया। पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सरदरपुर के प्रधानाध्यापक रमेश राय ने बताया कि उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत की गई है। शराब दुकान के पास ही विद्यालय और नवनिर्मित हनुमान मंदिर स्थापित है। दुकान से बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। आबकारी इंस्पेक्टर राहुल सरोज ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।