
इटवा तहसील और खुनियांव ब्लॉक में आग ने किसानों की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। मानादेई, मैनहवा सुहेलवा, भटमली, भटंगवा, फुलवापुर, खड़रिया और बनगाई गांवों में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
भटंगवा के सीवान में अचानक आग की लपटें उठीं। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई। स्थानीय लोग, पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाडियां आग बझाने में जुट गईं।घटनास्थल पर किसान परिवारों की महिलाएं रोती-बिलखती नजर आईं।
पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने फायर ब्रिगेड को बुलवाया और ग्रामीणों के साथ आग बझाने में मदद की। थानाध्यक्ष गोल्हौरा, नगर पंचायत अध्यक्ष
इटवा विकास जायसवाल, भाजपा के जिला मंत्री कृष्णा मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामवासी घंटों तक आग बुझाने में जुटे रहे।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, दो दर्जन से अधिक किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। पूर्व मंत्री द्विवेदी ने कहा कि तीन फायर ब्रिगेड और बड़ी संख्या में लोगों की मदद के बावजूद किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल को बचाया नहीं जा सका। यह स्थिति बेहद दुखद है।