
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जी.पी.डी.पी., पीडीआई एवं एलएसडीजी पर विकास भवन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
बरेली। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान प्रिट उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय समिति के सदस्यों एवं मॉडल ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि की ग्राम पंचायत विकास योजना, पंचायत विकास सूचकांक एवं सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। जिसका शुभारंभ प्रभारी सीडीओ जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, खंड विकास अधिकारी कमल श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आयोजक उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न बिंदुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा की। मास्टर ट्रेनर अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा सतत विकास लक्ष्य पर चर्चा करते हुए उसके स्थानीयकरण के साथ नौ थीम पर उदाहरण देते हुए कम लागत बिना लागत की गतिविधियों पर चर्चा की। मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार सिंह ने पंचायत विकास सूचकांक पर चर्चा करते हुए पोर्टल की विस्तार से जानकारी दी। डीपीआरसी शामली से आए सीनियर मैनेजर युगांतर धामा ने ग्राम पंचायत विकास योजना के की प्रक्रिया को समझाते हुए उसके महत्व को समझाया। अंत में जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से जनपद स्तरीय समिति के सदस्य डीआईओ मोहम्मद सिबतैन, बीएसए संजय सिंह, अभिनन्दन सिंह, मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव, स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार राजपाल सिंह, अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार हरीश कुमार सहित जनपद के खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, प्रत्येक विकासखंड से दो मॉडल ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ने कार्यशाला में हिस्सा लिया।
संपादक विमल कांत वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश