
वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह देकर दी विदाई
- फरीदपुर (बरेली)। उत्तर प्रदेश कौमी सद्भावना समिति द्वारा फरीदपुर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह चौहान के स्थानांतरण होने पर उनको स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई
। उत्तर प्रदेश कौमी सद्भावना समिति के अध्यक्ष रागिब हुसैन, तहसील संयोजक अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट एवं उपाध्यक्ष फादर विक्टर ने स्मृति चिन्ह देखकर वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह चौहान को विदाई दी। विदाई कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी तहसील संयोजक अमित कुमार सिंह तोमर ने कहा की वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह चौहान बहुत ईमानदार, मिलनसार के साथ-साथ कर्तव्य निष्ठ हैं। उनको वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है ऐसे अधिकारियों का और कर्मचारियों का उत्तर प्रदेश कौमी सद्भावना समिति आदर करती है। इस अवसर पर समिति के अन्य पदाधिकारीयों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।