
संवाददाता सुखदेव आजाद जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
सायबर अपराध, सायबर धोखाधड़ी से बचने के लिए एवं यातायात नियमों के संबंध थाना प्रभारी जांजगीर निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी द्वारा की गई सायबर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान लोगों को सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीको के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
किसी भी व्यक्ति के साथ अपना पिन अथवा ओटीपी शेयर ना करें।
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें।
किसी भी अनजान व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेेस्ट एक्सेप्ट ना करें।
पी.एम. किसान योजना एपलीकेशन संबंधी वाट्सएप मैसेज आने पर डाउनलोड ना करें।
टेलीग्राम में टास्क के नाम पर एवं अधिक लाभ देने वाले शेयर ट्रेडिंग से सावधन रहे।
ऑनलाईन शांपिग हेतु अधिकृत शापिंग साईड का उपयोग करने की सलाह दी गई।
वर्तमान समय में बढ़ते सायबर अपराधो को संज्ञान में लेते हुए उचित बचाव के लिए विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में सायबर जन जागरूकता/यातायात नियमों का पालन करने संबंधी कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 12.04.2025 को थाना जांजगीर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पेंड्री में आयोजित किया गया।
सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित बचाव के लिए यातायात नियमों के संबंध में भी लोगों को जागरुक करते हुए बिंदुवार जानकारी दिया गया
1. शराब के नशे में वाहन न चालांए।
2. तेज गति से वाहन न चलाएं।
3. हेलमेड पहन कर मोटर सायकल चलाए
4. मोटर सायकल में ट्रिपल सवारी न करे।
5. माल वाहक वाहन, ट्रैक्टर, पिकअप या अन्य माल वाहक वाहन में सवारी न बैठाए
6. अत्यधिक असंतुलित हालत में लोंगों को परिवहन न करें।
7. रात्रि यात्रा में विशेष सतर्कता बरते
8. शादी समारोहों (बारात आदि) में वाहन चालकों की स्थिति पर विशेष ध्यान दें।
9. नींद या नशे की स्थिति में वाहन चलाने पर सख्त प्रतिबंध ।
10. यातायात नियमों का कड़ाई से पालन
11. नाबलिकों को वाहन न सौपें।
12. सभी वाहन चालक गति सीमा एवं अन्य नियमों का पालन करें।
उपरोक्त कार्यक्रम में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर एवं ASI रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक दिलीप सिंह, नीतीश विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।