
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एमआर निगवाल ने खरगोन नगर की समस्त 25 उचित मूल्य दुकानों से प्राप्त करने वाले पात्र हितग्राहियों को सूचित किया है कि 12 अप्रैल 2025 से समस्त उचित मूल्य दुकानों पर हितग्राहियों की ई-केवाईसी का कार्य किया जाना है। जिसके लिये प्रत्येक हितग्राहियों को समग्र आईडी, आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर लेकर अपने वार्ड से संबंधित उचित मूल्य दुकान पर जाकर अपना ईकेवाईसी 30 अप्रैल 2025 से पूर्व अवश्य करा लें। अन्यथा मई माह से शासन द्वारा प्रदाय किया जा रहा राशन हितग्राही प्राप्त नहीं कर पाएंगे।