
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज गाजीपुर_ कासिमाबाद क्षेत्र के वेरुकहीं गांव में एक सेवानिवृत्ति फौजी द्वारा गांव सभा की सड़क जो की 14वें वित्त आयोग योजना अन्तर्गत तथा पंचायती राज कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत बहरार द्वारा निर्मित है के ऊपर पिलर ढालकर ओवर ब्रिज बनाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि गांव के ही सेना से सेवानिवृत्ति श्रीकांत कुशवाहा व शशिकांत कुशवाहा द्वारा सड़क के दोनों तरफ बने मकान को जोड़ने के लिए सड़क को आच्छादित करते हुए अवैध सीसी पिलर का निर्माण किया जा रहा है, जो की गैर कानूनी है। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्तियों ने गाली-गलौज कर फौजदारी केस में फंसाने की बात कहते हुए गोली मार देने की धमकी दे डाली। यह पूरी घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। उक्त के बाबत् ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इसके बावजूद भी ये लोग जबरदस्ती गुंडई एवं दबंगई के बल पर सड़क के दोनों तरफ बने मकान को जोड़ने के लिए पिलर की ढलाई हेतु आमदा हैं। दिनांक 12 अप्रैल 2025 को थाना दिवस के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा इस निर्माण कार्य को रुकवाने और अवैध निर्माण हटाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना कासिमाबाद महेन्द्र सिंह की मौजूदगी में तहसीलदार कासिमाबाद जया सिंह द्वारा उक्त व्यक्ति को मना किया गया है कि निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रोक दे एवं सड़क के ऊपर अवैध निर्माण को तुरंत हटा ले लेकिन वह हटाने की बजाय निर्माण कार्य करता जा रहा है। दिनांक 13 अप्रैल 25 को सुबह 0400 बजे उक्त लोगों द्वारा पिलर ढलाई का कार्य पुनः प्रारंभ किया गया जिसे ग्रामीणों द्वारा पुनः मना किया गया कि अवैध सीसी पिलर का निर्माण न करें लेकिन यह व्यक्ति अपने छत से गाली गलौज करते हुए बल्ली-पटरा, ईंट-पत्थर फेंककर ग्रामीणों को मारने लगा जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई उसके बाद नीचे आकर ग्रामीणों से मारपीट करने लगा और बंदूक से मार देने की धमकी देते हुए अपने घर में चला गया। ग्राम वासियों का कहना है कि 112 पर पुलिस आ रही है और केवल देखकर मना करके चली जा रही है फिर जाने के बाद वह निर्माण कार्य शुरू कर दे रहे हैं। SHO कासिमाबाद द्वारा इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। खुलेआम यह व्यक्ति कानून की धज्जियां उड़ा रहा है और पुलिस प्रशासन के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही है। अगर ऐसे व्यक्तियों के हौसले इसी तरह बुलंद होते रहे तो गांव का विकास असंभव है और इसी तरह गांव में अशांति फैलती रहेगी। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त व्यक्तियों के पास बंदूक है और उनके द्वारा कभी भी किसी के साथ अप्रिय घटना कारित की जा सकती है। ग्रामीणों ने गुहार लगाया है कि उच्चाधिकारी इन व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर अवैध सीसी पिलर निर्माण को तत्काल प्रभाव से हटावायें, जिससे ऐसे व्यक्तियों के हौसले बुलंद ना हो और गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे तथा गांव का विकास सुचारू रूप से चलता रहे। इस बात को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाए और मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए यह अवैध कार्य रुकवाया जाए जिससे गांव में शांति व्यवस्था कायम हो सके।