यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए भवन निर्माण से जुड़े नियमों में ऐतिहासिक बदलाव किया है!!
1000 वर्गफीट तक के प्लॉट पर मकान बनाने के लिए नक्शा पास कराने की आवश्यकता नहीं होगी!!
इसके साथ ही भ्रष्टाचार और धन उगाही पर भी अंकुश लगाने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है!!
CM के द्वारा स्वीकृत नए भवन निर्माण एवं विकास उपविधि 2025 के तहत कई जटिल प्रक्रियाएं आसान कर दी गई हैं!!
आवास विभाग के प्रमुख सचिव पी. गुरु प्रसाद के अनुसार अब 5000 वर्गफीट तक के निर्माण के लिए आर्किटेक्ट का प्रमाण पत्र ही पर्याप्त होगा!!
*छोटे प्लॉट पर भी बन सकेंगे अपार्टमेंट*
पहले जहां अपार्टमेंट निर्माण के लिए 2000 वर्गमीटर का प्लॉट आवश्यक होता था अब 1000 वर्गमीटर में भी इसकी अनुमति मिल सकेगी!!
अस्पताल और कमर्शियल बिल्डिंग के लिए 3000 वर्गमीटर का क्षेत्र पर्याप्त होगा!!
प्रोफेशनल्स के लिए राहत
नए बायलॉज के अनुसार मकान के 25% हिस्से में नर्सरी क्रैच होम स्टे या प्रोफेशनल्स जैसे डॉक्टर,वकील,आर्किटेक्ट और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अपने कार्यालय चला सकेंगे इसके लिए नक्शे में अलग से जिक्र जरूरी नहीं होगा!!
*NOC की तय समय सीमा*
अब नक्शा पास कराने के लिए विभिन्न विभागों को 7 से 15 दिन के भीतर अनापत्ति प्रमाण पत्र NOC देना होगा तय समय में जवाब नहीं मिलने पर वह NOC स्वतःमान्य हो जाएगा!!
*कॉमर्शियल गतिविधियों को भी मिली मंजूरी*
24 मीटर या उससे अधिक चौड़ी सड़कों पर रिहायशी इलाकों में दुकान और दफ्तर खोलने की अनुमति दी गई है वहीं इससे कम चौड़ी सड़कों पर डॉक्टर वकील जैसे प्रोफेशनल्स अपने कार्यालय संचालित कर सकेंगे!!
ऊंची इमारतों के लिए खुली छूट
45 मीटर चौड़ी सड़कों पर अब जितनी ऊंची चाहें उतनी ऊंची इमारतें बनाई जा सकेंगी। फ्लोर एरिया रेशियो FAR को भी 3 गुना तक बढ़ाया गया है जिससे शहरों में ऊंचे भवन निर्माण को बढ़ावा मिलेगा!!
यह निर्णय न केवल आम जनता को राहत देगा बल्कि शहरी विकास में पारदर्शिता और गति भी सुनिश्चित करेगा!!
वाराणसी: करौंदी में 35 साल पुरानी सड़क और जल निकासी की समस्या का समाधान, सीसी रोड निर्माण कार्य पूरा
10/05/2025
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सदस्यों ने पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु करने राजयपाल के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन
09/05/2025
भारतीय दिव्यांग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बोबी गोला व महिला अध्यक्ष समीना पर कलेक्टर परिसर में जान लेवा हमला ।
09/05/2025
आगरा में मुख्य विकास अधिकारी महोदया के अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला जल संरक्षण समिति के अधिकारीयों के साथ दिनांक 9/05/2025 को समीक्षा बैठक की गई।
09/05/2025
आज वरीय पुलिस अधीछक गया के द्वारा जनता दरवार मे उपस्थित हुए 60से अधिक लोगो की शिकायते सुनी गईं l
09/05/2025
आलनपुर में मिला गौमाता का कटा हुआ सिर, सामाजिक संगठनों में रोष सवाई माधोपुर आलनपुर के हीरामन चौक पर अचानक गौ माता का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल र निवासियों द्वारा उक्त सूचना सवाई माधोपुर के विभिन्न संगठनों हिंदुस्तान शिवसेना, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल,श्रीराम वानर सेना के कार्यकर्ताओं को देने पर कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और गौ माता के सिर को इलाज हेतु पशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां उन्हें चिकित्सकों द्वारा गौ माता का सिर काटने संबंधित आशंका से अवगत कराया, जिससे सभी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया और सामूहिक रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दे उक्त घटना को अंजाम दे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वाले समाज कंटकों पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की, पुलिस अधीक्षक ने तुरंत एफआईआर दर्ज करने और आरोपियों पर सख्त कार्यवाही का संकेत दिए, इस दौरान विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल, श्रीराम वानर सेना, गोरक्षा दल सवाई माधोपुर से हिंदुस्तान शिवसेना प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंधी,नरेश सिंधी, भवानी यादव ,सौरभ कुमावत ,राजेंद्र सैनी, राहुल हिंदू, शांतनु,राज बना, नितेश, विक्रम मीणा ,वैभव शुक्ला ,मुकेश योगी आदि उपस्थित रहे
09/05/2025
आगरा में नगरायुक्त श्री अंकित खंडेलवाल जी व मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह जी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आई ० जी ० आर ० एस ० प्रकरणों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
09/05/2025
🔴 कर्नल सोफिया कुरैशी का बड़ा खुलासा: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को बनाया ढाल
09/05/2025
सीएम योगी बोले- सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें.
09/05/2025
भारत-पाक तनाव : बाबतपुर एयरपोर्ट टर्मिनल पोर्टिको क्षेत्र खाली कराया गया, चालक और आगंतुक हटाये गये
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!