A2Z सभी खबर सभी जिले की

एसएसपी फिरोजाबाद ने शहर में किया पैदल गश्त, दिए सख्त निर्देश

एसएसपी फिरोजाबाद ने शहर में किया पैदल गश्त, दिए सख्त निर्देश

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) फिरोजाबाद द्वारा बुधवार को शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। गश्त के दौरान एसएसपी ने आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन चेकिंग कराई।

एसएसपी के नेतृत्व में हुए इस पैदल मार्च के दौरान पुलिस बल की सक्रियता और व्यवस्था का स्पष्ट संदेश जनपदवासियों को दिया गया। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से पैदल गश्त करें, जिससे पुलिस की उपस्थिति महसूस की जा सके और आमजन में विश्वास बना रहे।

एसएसपी ने यह भी निर्देश दिए कि पुलिस बल हर परिस्थिति में सतर्क रहे और क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए रखे। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों, गतिविधियों और वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जाए।

इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा एक्स (ट्विटर), व्हाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 24×7 सतत निगरानी की जा रही है, ताकि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

फिरोजाबाद पुलिस ने दोहराया कि वह जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है।


Back to top button
error: Content is protected !!