
भिंड जिला रिपोर्टर राजबहादुर सिंह. गोरमी मे कल्याणपुरा रोड पर एक मकान मे चाय बनाते समय गैस लीकेज होने के कारण मकान मे आग लग गई. आग लगने से मकान को छती पहुंची है. इस हादसे मे एक युवक योगेंद्र झुलस गया है. सोने और चांदी के जेवरात जल गये हैं. गनीमत रही कि आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.