
सारणी माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा अटठाविस मार्च को सिंगल क्लिक कर संबंल कि राशी हितग्राहियों के खाते में डाली वह साथ सारणी के सात हितग्राहियों के खाते में एक माह बाद भी नहीं आई नगरपालिका सारणी के अधिकारी जानकारी देने से बच रहे कभी कह रहे डीबीटी कराओ फिर राशि आ जाएगी मगर डीबीटी कराने के बाद भी राशी खाते में नहीं आई मामले कि सी एम हेल्पलाइन में शिकायत करो तो अधिकारी शिकायत बंद कराने बनाते हैं हितग्राहियों पर दवाब मामले कि आमला विधायक योगेश पंडाग्रे से भी शिकायत कि गयी फिर भी कोई कार्रवाई नहीं कि गयी जिसे लेकर अब हितग्राही जनसुनवाई में कलेक्टर से करेंगे शिकायत कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री से भी होगी शिकायत