
NHRSJC ने बुद्ध जयंती मनाया…
गौतम बुद्ध के संदेश सामयिक होने साथ अनुकरणीय… अधिवक्ता चितरंजय पटेल
वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु के नवम अवतार गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था, यह बात बताते हुए उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कह कि गौतम बुद्ध ने दुनिया को सत्य, अहिंसा, प्रेम, दयालुता, करुणा और परोपकार का पाठ पढ़ाया था जो हम सबके लिए अनुकरणीय है।
आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग जिला सक्ती के द्वारा भगवान के नवम अवतार गौतम बुद्ध का अवतरण दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इन पलों में सर्व प्रथम संगठन के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भगवान बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पूजन किया गया। पश्चात भगवान बुद्ध के संदेशों का वाचन कर सभी ने आत्मसात करने का संकल्प लिया ।
विदित हो कि आज भी भगवान के बुद्ध के उपदेश सामयिक होने के साथ अनुकरणीय हैं। इन पलों।में मानवाधिकार कार्यकर्ता उदय मधुकर ने बुद्ध जी की जीवनी पर प्रकाश डाला तो वहीं जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ ने बुद्ध के संदेशों को अमल में लाने का आग्रह किया तथा उपस्थित महिला अध्यक्ष कांता यादव, प्रेमलाल गबेल, फागु लाल, राजकुमारी, पुरुषोत्तम यादव, संतोष सारथी की गरिमामय उपस्थिति रही। पश्चात मानवाधिकार कार्यकर्ता संतोष सारथी के जन्म दिन पर मानवाधिकार परिवार किनार से केक काट कर उसे बधाई दी गई।