A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेआगरभोपालमध्यप्रदेशसुसनेर

ब्लॉक कांग्रेस द्वारा फूंका मंत्री विजय शाह ओर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पुतला

भारतीय सेना के खिलाफ बयान पर जताया विरोध

सुसनेर। शनिवार दोपहर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री विजय शाह ओर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पुतला दहन डाक बंगला रेस्ट हाउस के सामने किया गया कांग्रेसियों का आरोप है कि मंत्री ओर उपमुख्यमंत्री द्वारा भारतीय सेना पर शर्मसार बयान दिया गया है जिस पर पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा पुतला दहन किया जा रहा है, पुतला दहन के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल पाटीदार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु प्रसाद पाटीदार, नगर परिषद विधायक प्रतिनिधि राणा चितरंजन सिंह, संगठन मंत्री आंशिक हुसैन बोहरा, सोयत ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केलाश पटेल, सरदार सिंह ज़ी सारखा, अर्जुन सिंह गोपालपुरा, बाबुलाल बंसिया, मांगीलाल कजलास, इरशाद मोहम्मद सेठी,  पार्षद राकेश कानुडीया, ईबादुल्ला खान, मोहसिन मेव, युवक कांग्रेस अध्यक्ष बालुसिह मगीसपुर, इरशाद मोहम्मद कुरेशी, ईश्वर सिंह सिसौदिया, सुल्तान सिंह, प्रेरित सिंह राजपुत, पूर्व सरपंच मांगीलाल सिरपोई, प्रेमनारायण पाटीदार, वारीस मसुरी, दिपक राठौर, सरदार सिंह यादव, घनश्याम पुष्पद, विक्रम जाट, नक्कु लाला उक्त जानकारी विधायक बापू के निजी सचिव यशपाल सिंह परमार द्वारा दी गई ।

वंदे भारत न्यूज से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,,

7415389901

DEEPAK Rathore

हमारी खबर आपका विश्वास
Back to top button
error: Content is protected !!