A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

बिछिया पुलिस ने पशु चोरों को दबोचा, किसानों को लौटाए ₹3.5 लाख के मवेशी

कृषि उपयोगी पशु चोरों को बिछिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, किसानों को ₹3,52,000 के 16 मवेशी लौटाए गए

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐

MP मंडला हेमंत नायक 

#कृषि उपयोगी पशु चोरों को बिछिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, किसानों को ₹3,52,000 के 16 मवेशी लौटाए गए

मंडला न्यूज़ :–जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में किसानों द्वारा गाय, बैल, भैंस की चोरी की लगातार शिकायतों के बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया है और किसानों को उनके ₹3,52,000 मूल्य के 16 मवेशी वापस लौटा दिए हैं।

दिनांक 18.5.25 को धनगांव, थाना बिछिया के किसान कुंवर सिंह मरकाम ने सूचना दी कि उनके 16 मवेशी, जिनमें गाय, भैंस और बैल शामिल हैं, तालाब के पास से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं।

सूचना मिलते ही, बिछिया पुलिस स्टाफ ने ग्रामीणों के सहयोग से मवेशियों और आरोपियों की तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान, ग्राम हर्राभाट के खेत पर आरोपी अशोक कुमार उर्फ लुडी, उपेंद्र साहू और अमित साहू, सभी निवासी ग्राम चौरंगा, थाना बिछिया के कब्जे से चोरी किए गए मवेशियों को बरामद किया गया।

पुलिस ने किसानों को उनके मवेशी वापस सौंप दिए हैं। आरोपियों के विरुद्ध थाना बिछिया में अपराध क्रमांक 191/2025, धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक सुरेश विजयवार, उमेलाल झुलेश्वर, उपेंद्र यादव, आरक्षक अरविंद बर्मन, हेमंत शिव, संजय कटरे और गजरू उद्दे का विशेष सहयोग रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!