
नलकूप की मोटर फूंकने से चंडौत गांव में जलापूर्ति ठप
सरीला(हमीरपुर):- विकासखंड के चंडौत गांव में बनी पानी की टंकी से लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जाती है। लेकिन इसके नलकूप की मोटर खराब हो जाने से लोगों के घरों में बीते चार पांच दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
सरीला विकासखंड के चंडौत गांव के नलकूप की बीते दिनों से मोटर खराब पड़ी है। जिस कारण लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। एक नलकूप से दस मिनट के लिए पानी छोड़ा जाता है लेकिन अधिक आबादी होने के कारण पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पाता हैं। वहीं इस भीषण गर्मी में लोगों के लिए पीने के पानी की समस्या बढ़ गई है। मोटर खराब होने से लोगों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीण अनिल कुमार, हरिश्चंद्र राजपूत, इंद्रपाल, बद्री, अवधेश, हुकुम,अरविंद्र, गयादीन अन्य लोगों ने बताया कि आए दिन टंकी के पानी की समस्या बनी रहती हैं अभी बीते चार पांच दिनों से नलकूप की मोटर ख़राब होने से घरों में टंकी के पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है इस तपती गर्मी के मौसम में सुबह से हैंडपंप पर पानी के अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता हैं कभी कभी तो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं और और घंटों हैंडपंप पर भीड़ लगी रहती हैं जिस कारण पीने के पानी की समस्या और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।