
सारंगढ़ /आज सारंगढ़ बस के अंदर रैन बसेरा जिन्दा बम बरामद किया!आज दोपहर 1बजे के आसपास की घटना है!पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो, पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की, जिसमे पुलिस अधीक्षक आंजनेय वैष्णव के निर्देश पर एएसपी मिनिषा पांडे और एसडीओपी स्नेहिल साहू की टीम और स्पेशल बम रिफ्यूज की टीम के साथ पहुंची और बम को रिफ्यूज किया! पुलिस टीम की इस कार्य को सराहा गया