
आज प्रयागराज करेली मार्केट बकरा मंडी में जानवरों का आवक कम रहा जिसकी वजह से जानवरों का दाम सातवें आसमान पर खरीदार लोग तो बहुत हैं मगर आसमान पर दाम होने की वजह से कोई हिम्मत नहीं कर पा रहा है जानवर खरीदने को अभी भी कुछ दिन बचे हैं तो लोग इंतजार में हैं कि शायद एक दिन पहले दो दिन पहले हो सकता है की मंडी में दम गिरे तो लोग अभी इंतजार में है जानवर नहीं खरीद रहे हैं दाम कम होने का इंतजार कर रहे हैं
दाम कम भी नहीं होगा तो भी लोग कुर्बानी के लिए जानवर खरीदेंगे
[yop_poll id="10"]