
उपायुक्त अभिजीत सिन्हा द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी योजनाओं को तय समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।
उपायुक्त ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। विलंब करने वाले कार्यपालक एजेंसियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की नियमित मॉनिटरिंग एवं प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।