रायडीह।गौवंशीय पशु से लोड पिक अप रायडीह पुलिस ने पकड़ा।पशुओं को ग्रामीणों को जिम्मेनामा पर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह रायडीह थाना प्रभारी अमित कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मांझा टोली की ओर से पशुओं से लदे एक पिक अप वाहन तेज गति से गुमला की ओर जा रही है।सूचना के आधार पर रायडीह थाना के समीप सड़क पर पुलिस फोर्स तैनात थी।पुलिस तेज गति से वाहन को आते देखा तथा उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक के द्वारा गाड़ी को तेज गति से भगाने लगा।जिद पर पुलिस ने पीछा किया जिसपर गाड़ी चालक ने खटखोर के पास गाड़ी छोड़ कर भाग गया।जब पुलिस ने वंहा पहुची तो देखा कि पिक अप को कुरुता पूर्वक 14 गौवंशीय पशु लोड किया हुआ है।जिसके बाद पुलिस के द्वारा वाहन को थाना लाया गया तथा सभी पशुओं को किसानों के बीच जिम्मेनामा पर दे दिया गया।
2,501 Less than a minute