गुमलाझारखंड

4th हॉकी सिमडेगा सब जूनियर पुरुष चैंपियनशिप में आज लिटिल टाइगर और CINI ग्रास रूट की टीम विजय हासिल की*

*4th हॉकी सिमडेगा सब जूनियर पुरुष चैंपियनशिप में आज लिटिल टाइगर और CINI ग्रास रूट की टीम विजय हासिल की*

हॉकी सिमडेगा द्वारा आयोजित 4th हॉकी सिमडेगा सब जूनियर पुरुष जिला चैंपियनशिप 2023 में आज पहले दिन 02मैच खेले गए।जिसमे लिटिल टाइगर सिमडेगा ने आर सी उत्क्रमित मध्य विद्यालय करंगागुड़ी को 7=1 से तथा CINIi ग्रास रूट ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासेन को 13=00 से पराजित कर पूरे पूरे अंक हासिल किया। आज के पहले मैच में करगागुड़ी के अस्मित मिंज और दूसरे मैच बासेन टीम के फूलेश धुर्वा को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व आज के मैच में मुख्य अतिथि बिहार रेजीमेंट सूबेदार सह पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री चंद्रशेखर खलखो और बिहार रेजीमेंट के ही नायक सूबेदार नेलशन कुजूर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया । आयोजन को सफल बनाने हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी,पंखरासियूस टोप्पो,सुनील तिर्की,कमलेश मांझी, करिश्मा परवार, कुनूल भेंगरा, दिव्या डुंगडुंग,प्रतिमा बरवा,मनसुख जोजो, इत्यादि थे।

कल कुल 11 मैच खेले जाएंगे।प्रतियोगिता में कुल 16 टीम भाग ले रही है जिनका लीग आधार पर मैच खेला जा रहा है।इस प्रतियोगिता के माध्यम से बिहार रेजीमेंट द्वारा संचालित आर्मी बॉयज कंपनी दानापुर के लिए भी खिलाड़ियों को चयनित किया जा रहा है।

हॉकी सिमडेगा

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!