[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछिंदवाडामध्यप्रदेश

प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी से पेमेंट के लिए जगह-जगह गुहार लगा रहा है सिक्योरिटी गार्ड छिंदवाड़ा का मामला

निजी सुरक्षा एजेंसी समय पर नहीं देती है गार्ड को पेमेंट,,, कई प्रकार से होता है उनका शोषण

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

छिंदवाड़ा शहर में निजी सुरक्षा एजेंसी की मनमानी दिन व दिन बढ़ती जा रही है उनके कर्मचारियों के विभिन्न प्रकार से ठेकेदार मनमानी शोषण कर रहा है तथा उन्हें मानसिक एवं आर्थिक उनका मानसिक एवं आर्थिक शोषण निरंतर जारी है ऐसा ही मामला छिंदवाड़ा में सामने आया है एक निजी सुरक्षा एजेंसी में काम कर रहा सिक्योरिटी गार्ड अपने वेतन को लेने के लिए कई बार सुरक्षा एजेंसी के ठेकेदार एवं सुपरवाइजर को गुहार लगाई लेकिन उसे वेतन नहीं मिला फिर उसने शासकीय अमला का मदद लिया अभी तक उनकी समस्या वेतन उसे नहीं मिला आपको बताते चले निजी प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी में कई कर्मचारी सिक्योरिटी गार्ड्स का काम करते हैं जिसमें महिला एवं पुरुष रहते हैं एक निजी सुरक्षा एजेंसी मौलिक सिक्योरिटी सर्विस में काम कर रहे गार्डन श्याम ने बताया कि मुझे अभी तक वेतन नहीं दिया गया तथा ठेकेदार मनमानी एवं उच्च आचरण मुझे लज्जित करता है और कहता है कि तुझे जो बने वह कर ले मैं इस संबंध में श्रम विभाग कार्यालय छिंदवाड़ा एवं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है तथा थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है वह एक गरीब वर्ग का व्यक्ति हूं तथा मुझे अभी तक मेरे काम का पेमेंट नहीं दिया गया है ठेकेदार कई प्रकार से शोषण करता है मैं सरकार तंत्र एवं जिले के जनप्रतिनिधि सांसद विधायक उत्तर प्रदेश के मुख्य से विनम्रप्रार्थना करता हूं कि मेरे जैसे कई गार्ड का शोषण विभिन्न सुरक्षा एजेंसी छिंदवाड़ा में संचालित है जो की उनका मानसिक एवं आर्थिक शोषण करते है unhe कोई मूलभूत सुविधाओं नहीं मिलती है और कोई साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलता है,,,,,,
ठेकेदार एवं मालिकों की मनमानी निरंतर बढ़ते जा रही है तथा आजादी के 79 वर्ष में भी हम गुलामी का जीवन जी रहे हैं सुरक्षा की दृष्टि में काम कर रहे हैं कर्मचारियों को कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं दी जा रही है तथा उनके विभिन्न प्रकार से हनन किया जा रहा है साप्ताहिक अवकाश पीएफ तथा सामूहिक बीमा से वंचित और मामूली से वेतन पर धारा धमना कर उसका काम लिया जाता है ।
नाम ना छुपाने की स्थिति में कई सुरक्षा में काम कर रहे चौकीदारों ने बताया है कि छिंदवाड़ा जैसे छोटे जिलों में सुरक्षा चौकीदारों को दिन भाव से देखा जाता है तथा उन्हें कोई सम्मान नहीं मिलता नए सांसद विवेक बंटी साहू से उन्होंने विनम्र अपील की है कि उन्हें भी श्रमिक संगठनों से जोड़ा जाए तथा उनके अधिकार एवं आवाज को एक मंच मिल सके जिससे कि उनका जीवन यापन चलने में सुविधा एवं सुविधाएं ।
फ्री कर प्रणाली पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं सरकार के उच्च अधिकारी इस और ध्यान नहीं देते हैं निजी क्षेत्र के दस्तावेज एवं सिक्योरिटी गार्ड एजेंटीयों पर कठोर से कठोर नियम बनाया जाए और मजदूरों के हित के लिए सरकारी तंत्र एकजुट होकर समय-समय पर निरीक्षण करें तथा उनके जाल सनी के माध्यम से निराकरण हो सके ।

[yop_poll id="10"]

RANJEET DAHERIYA CHHINDWARA MP

मैं वंदे भारत का सिटी रिपोर्टर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से अपने आसपास की खबरें एवं जनहित समस्याओं को पहुंचता हूं,,,6263470137 वाट्सअप 7024050780
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!