जमशेदपुर मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 4 के रहने वाले विकास ने मानगो थाना में लिखित शिकायत किया है कि मेरी पत्नी घर से गायब हो गयी है ।
उसका नाम लक्ष्मी है ।
मेरा पड़ोसी से पूछा तो बता कि चाभी मुझे दे कर गयी है ।और बोली मै अपने भाई के घर जारही हूँ।
विकाश ने उसके भाई को फोन कर पूछा तो पता चला कि मेरा घर नही आई है।
4साल् पहले उसकी शादी हुई थी कोई संतान नहीं है ।विकास ने पुलिस से गुहार लगाई की मुझे खोजने में मदद करें ।
2,511 Less than a minute