रमपुरा में हुआ भीषड़ सड़क हादसा, 2 की हालत नाजुक, घायलों की मददगार बनी पुलिस
रमपुरा बघैरा(झांसी) में तीन पहिया आपे एवं बाईक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए एवं 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंचे टहरौली थाने के प्रभारी निरीक्षक विनय दिवाकर पुलिस बल एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायलों को लोडर से बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरगांव की ओर भेज दिया जहां से उपचार के बाद गंभीर रुप घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।
समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर बिगड़ी गंभीर रूप से घायलों की हालत उत्तर प्रदेश सरकार ने दुर्घटना में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराती है लेकिन जब समय पर ही घायलों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं पहुंचती है तो इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है।
रिपोर