भव्या फाउंडेशन का सम्मान समारोह जयपुर में संपन्न हुआ
समारोह में देश विदेश की 200 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
पुष्पेंद्र कुमार शर्मा
जयपुर/राजस्थान।अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान-2024 में देश, विदेश और प्रदेश की 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । जिनमे निशक्त जन, कैंसर पीड़ित और आटिज्म वर्रिएर्स, बाल बसेरा गृह के बच्चों को भी सम्मानित किया गया । इस बार भी इस प्रोग्राम में 15 देशों के अवार्डीज़ शामिल हुए।
इस रविवार 18th फ़रवरी को भव्या फाउंडेशन के तत्वाधान में कैंसर पीड़ितों और शारीरिक रूप से अक्षम और आटिज्म वर्रिएर्स बच्चों लोगों को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान – 2024 समारोह का आयोजन रविवार सुबह 10.00 बजे से सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी- जगतपुरा – जयपुर के कालिंदी ऑडिटोरियम में संपन्न किया गया। जिसमें देश, विदेश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।
भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर और निदेशक डॉ. निशा माथुर ने बताया की इस प्रोग्राम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी उद्यमी अतुल कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया ।प्रख्यात समाजसेवी और उद्यमी श्री हरीशचंद्र कलाल बांसवाड़ा कार्यक्रम के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष थे ।
इस समारोह में पूरे देश भर से कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की। जिनमे आर डी बाहेती, डॉ. अंजु चौधरी, राजन सरदार, डॉ. प्रियंका जैन, डॉ.नवीन शर्मा, पंडित सुरेश प्रसाद गुप्ता, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, नीलू गुप्ता, डॉ.संजीव कुमार, दीपक फडनीस, श्री विश्वास दुबे, धर्मपाल गाँधी, ज्योतिर्मयी दे राणा, सुमेर चारण, रजनीश, आदित्य राय, प्रदीप कृष्णिया, डॉ. जितेंद्र प्रसाद माथुर, जयप्रकाश भटनागर, संजय दत्त माथुर, रेशमा खान मैडम, रेखा बोरा, परमिला बेदी, आर्टिस्ट मनीष ढाका, डॉ. भूपेंद्र मेघवाल, इंद्रजीत सिंह, मनोहर लाल मोरदिया, मानसिंह सुथार, सतीश कुमार गुप्ता, सरिता गर्ग, जनाब मोहम्मद अजरुद्दीन, पवन कुमार भार्गव, नितेश शर्मा, संजीव कुमार माथुर, पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, मितेश जेठवा और भी कई गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए ।
इस प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण कुछ आटिज्म वर्रिएर्स, बाल गृह के बच्चों की गायन, वादन और नृत्य प्रस्तुति हुई, जिनमे समीक्षा गुप्ता, शिवेन कुमार और लक्ष्य एजुकेशन के आटिज्म बच्चों की ग्रुप नृत्य प्रस्तुति और बाल बसेरा गृह के बच्चों की नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति हुई । इन सभी के साथ, आटिज्म बच्चों और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को उनके विशेष रूप से किये हुए कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया ।
इस प्रोग्राम में मिस इंडिया यूनिक – मिस परमिला बेदी और वान्या श्रीवास्तव, द्वारा मिस माधुरी विष्णु गोवलकर, मिस दीक्षा शर्मा और काशवी माथुर को भव्या फाउंडेशन के ब्रांड एम्बेसडर का ताज पहनाया गया ।
इस प्रोग्राम में रजनी श्री बेदी,परपिंदर बेदी, प्रशंसा श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, भानु भारद्वाज, रेनू भारद्वाज, मनीष माथुर, मनीष बैरवा, जयप्रकाश बुनकर, पूनम संदूजा का पूरे परिवार के साथ विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का आगाज समीक्षा गुप्ता – दिल्ली द्वारा गणेश वंदना और राष्ट्र गान से हुआ। मिस दीक्षा शर्मा, परमिला बेदी, सानवी मिश्रा, प्रत्युष सोती, श्रव्या माथुर, श्री मनीष बैरवा द्वारा नृत्य और गायन की सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई । मनीष बैरवा द्वारा राजस्थान की लाठी युद्ध कला, पंडित सुरेश प्रसाद द्वारा ध्रुपद गायन, आर.पी. राजू जी द्वारा जादू का शो हुआ। मास्टर शौर्य – सीकर – लक्ष्य पब्लिक स्कूल को काकुल स्मृति सम्मान में नकद पुरस्कार से नवाजा गया। इस प्रोग्राम में आटिज्म वर्रिएर्स, बाल गृह के बच्चों को स्कूल बैग, स्टेशनरी, कॉपी, ज्योमेट्री बॉक्स,टिफ़िन बॉक्स इत्यादि दिए गए ।
इस प्रोग्राम में कई साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन भी हुआ..प्रोग्राम का संचालन एंकर RJ सपना (आकाशवाणी) जी ने किया ।
समारोह में साहित्य, पत्रकारिता,समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि, फिल्म, फैशन, ज्योतिष व अन्य क्षेत्र में अपने मन, लगन और हिम्मत से विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
भव्या फाउंडेशन की निदेशक निशा माथुर और शैलेन्द्र माथुर ने आगुन्तकों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी।