
झोलाछाप का इंजेक्शन लगने से किशोरी की मौत
गढ़ाकोटा
रहली। जूना में झोलाछाप डॉक्टर का इंजेक्शन लगने से किशोरी की मौत हो गई।
दीक्षा पिता हरिकिशुन कुर्मी 15 वर्ष शनिवार शाम स्कूल से आकर बीमार हो गई तो परिवार जनों ने ग्राम के ही झोलाछाप डॉक्टर अजय राय को इलाज के लिए घर बुलाया, तो डॉक्टर ने किशोरी को इंजेक्शन लगाया तो किशोरी के मुंह से झाग निकलने लगा, परिजन किशोरी को तत्काल सागर में निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां निजी चिकित्सक ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर पुलिस थाने पहुंचे जहां से शव को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस थाने में मर्ग कायम हुआ है।