
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजभवन प्रांगण में 17 से 19 फरवरी तक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रादेशिक फल, शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2024 का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया। इस शुभ मौके पर उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस प्रदर्शनी में बच्चों से लेकर सभी आयु वर्ग के लोगों ने अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज की और प्रदर्शनी में सभी आयु वर्ग के लिए कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया और पुरस्कार भी वितरित किए गए।