मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
धौरहरा खीरी
नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड रमिया बेहड़ के ग्राम पंचायत पडुवा के विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व युवा मंडल अध्यक्ष प्रभात अवस्थी व अन्य युवा मंडल के सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप में कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य महोदय उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ललित यादव प्रथम, श्वेता वर्मा द्वितीय, चांदनी तृतीय व शगुन चतुर्थ स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य द्वारा पुरुस्कार दिया गया और सभी को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत मे जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया और सभी को मतदान के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवक कन्हैया लाल व महिला मंडल अध्यक्ष ममता समेत अन्य स्थानीयजन ने सहयोग किया।