मथुरा।वार्ड नंबर 26सुभाष नगर महिला बाजार गांधी आश्रम के सामने अवैध निर्माण कार्य नाले के ऊपर फर्जी कार्य कराया जा रहा है।बार-बार विरोध करने पर नहीं मान रहे हैं कुछ षड्यंत्रकारी लोग अखबारों की कटिंग में भी साफ-साफ मेयर साहब ने भी कहा है इस पर अवैध निर्माण कार्य नहीं होगा लेकिन षड्यंत्र करने वाले लोग नहीं मान रहे हैं बार-बार बिल्डिंग को बनाने की कोशिश कर रहे हैंजिस पर वह व्यापार करना चाहते हैं आदरणीय योगी जी के आदेश का उल्लंघन साफ-साफ किया जा रहा है। योगी जी अतिक्रमण हटा रहे हैं और षडयंत्र करने वाले लोग अतिक्रमण को बना रहे हैं नगर निगम षड्यंत्र करने वाले लोगों के खिलाफ FiR क्यों नहीं दर्ज करते क्यों कोई एक्शन उनके खिलाफ लेते आखिर इसके पीछे की वजह क्या है क्या इन्हें बाबा के बुलडोजर का डर नहीं है।
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा