A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

सेक्‍टर एवं पुलिस अधिकारी संयुक्‍त रूप से मतदान केन्‍द्रों का करें भ्रमण- कलेक्‍टर सेक्‍टर एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्‍त बैठक आयोजित —

लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान संपन्न कराने में सेक्टर ऑफिसर एवं पुलिस सेक्टर ऑफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी सेक्टर एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने-अपने सेक्‍टर अंतर्गत आने वाले मतदान केन्‍द्रों का संयुक्‍त रूप से भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्‍तुत करना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए सेक्‍टर एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्‍त बैठक में दिए।

बैठक में कलेक्‍टर श्री द्विवेदी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्‍पन्‍न कराने हेतु सेक्‍टर तथा पुलिस सेक्‍टर अधिकारी पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करें। उन्‍होंने निर्देश दिए कि क्रिटिकल एवं बल्‍नरेविल मतदान केन्‍द्रों का भौतिक सत्‍यापन कर निर्धारित प्रपत्रों में जानकारी उपलब्‍ध कराई जाए। उन्‍होंने कहा कि भयभीत या प्रभावित किये जाने वाले ग्रामों,बसाहटों और मतदाता समूहों की पहचान की जाए। साथ ही मतदाताओं के बीच पहुंचकर भयमुक्‍त वातारण निर्मित किया जाए। मतदाताओं से चर्चा कर आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें। उन्‍होंने कहा कि संबंधित विधानसभा क्षेत्रान्‍तर्गत आने वाले बल्‍नरेविल मतदान केन्‍द्र अंतर्गत संबंधित लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। उन्‍होंने कहा कि सेक्‍टर अंतर्गत ऐसे मतदान केन्‍द्रों पर विशेष ध्‍यान दिया जाए,जहां पर पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत कम रहा हो। इस हेतु मतदाताओं से चर्चा की जाए। साथ ही मतदाताओं से जानकारी प्राप्‍त कर आवश्‍यक कार्यवाही की जाए।

पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ ने कहा कि पुलिस सेक्‍टर अधिकारी सेक्‍टर अंतर्गत आने वाले मतदान केन्‍द्रों पर सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट के साथ भ्रमण करें। साथ ही मतदान केन्‍द्रों के अंतर्गत विभिन्‍न अपराधों में लिप्‍त व्‍यक्तियों की जानकारी एकत्रित की जाए। जिससे जिला बदर सहित अन्‍य कार्यवाही की जा सके।

मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा ने कहा कि संयुक्‍त भ्रमण के दौरान मतदान केन्‍द्रों की आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं की जानकारी एकत्रित की जाए। जिससे मतदान केन्‍द्रों पर होने वाले व्‍यवस्‍थाओं को समय से पूर्व दुरूस्‍त किया जा सके। उन्‍होंने कहा कि मतदान केन्‍द्रों पर की जाने वाले व्‍यवस्‍थाओं को दो भागों मेजर वर्क एवं माईनर वर्क में बांटा गया। भ्रमण के पश्‍चात मतदान केन्‍द्रों पर मेजर वर्क के तहत की जाने वाली व्‍यवस्‍थाओं की रिपोर्ट प्रस्‍तुत करे।

बैठक में मास्‍टर ट्रेनर श्री मनीष वैद्य द्वारा पावर प्रेजेन्‍टेंशन के माध्‍यम से सेक्‍टर एवं पुलिस अधिकारियों के लिए वीएम-1,वीएम-2,वीएम-3 प्रपत्र से संबंधित जानकारी,वल्‍नरेबिलिटी मेंपिंग के संबंध में विस्‍तार से जानकारी दी गई।

बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री जी.एस.धुर्वे, सेक्‍टर तथा पुलिस सेक्‍टर अधिकारी उपस्थि त थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!