मंडला जिला के कान्हा नेशनल ग्राम खटिया नारंगी के जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने गए बैगा जनजाति समाज के युवक को बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जानकारी के अनुसार खटिया नारंगी निवासी जितेंद्र बैगा उम्र 24 वर्ष पिता रामदायल बैगा अपने घर से सुबह 6 बजे लसारे टोला और आम टोला बीच जंगल में पहुंचा तभी अचानक बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया फील हाल इलाज जारी है
2,504 Less than a minute