A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

अवैध महुआ कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड पुलिस ने किया वैधानिक कार्यवाही

अवैध महुआ कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड पुलिस ने किया वैधानिक कार्यवाही

 

दिनांक 02-03-24

*दोनों आरोपियों के पास से 20-20 लीटर 03 जरीकेन में कुल 40 लीटर महुआ शराब जुमला किमती 8000/-रूपये किया गया जप्त*

अवैध शराब,जुआ सट्टा,अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
जिस पर थाना प्रभारी मगरलोड द्वारा जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत मुखबिर के बताए जगह पर छापे मार कि कार्यवाही कर ग्राम भालुधुवा में आरोपी के घर से अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया।
जिसके पास से 20 लीटर जरीकेन में कुल 20 लीटर महुआ शराब किमती 4000/- रूपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से बिकी करने रखें 20 लीटर अवैध महुआ शराब को जप्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी पल्टू राम मंडावी पिता तिहारू राम मंडावी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड अपराध क्रमांक 82/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं ।
*आरोपी का नाम*-
पल्टू राम मंडावी पिता तिहारू राम मंडावी उम्र 42 वर्ष, साकिन भालुचवा थाना मगरलोड जिला-
धमतरी(छ.ग.)
*दूसरी कार्यवाही*-:

ग्राम भालुचुवा आरोपी रूपेश कुमार नेताम पिता स्व० सुन्दर लाल नेताम उम्र 39 वर्ष साकिन ग्राम भालुचुवा द्वारा अपने घर के पीछे बाडी में अवैध रूप से हाथ भट्टी का उतारा कच्ची महुआ शराब बनाकर बेचने के लिये रखा हुआ था जिसको गवाहों के समक्ष दो नग सफेद प्लास्टिक जरीकेन जिसके अंदर 10-10 लीटर कच्ची महुआ शराब भरा कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 4000/- रुपये जप्त कर मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से बिकी करने रखें 20 लीटर अवैध महुआ शराब को जप्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी रूपेश कुमार नेताम पिता स्व० सुन्दर लाल नेताम को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड अपराध क्रमांक 83/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।
*आरोपी का नाम*- रूपेश कुमार नेताम पिता स्व० सुन्दर लाल नेताम उम्र 39 वर्ष साकिन ग्राम भालुचुवा थाना मगरलोड जिला धमतरी (छ०ग०)

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी०राजेश जगत,
प्रआर०दीनू मारकंडे, गोपाल कोसरे,आर .गोविंदा धृतलहरे, नवीन टंडन,विमल पटेल,राकेश साहू का विशेष योगदान रहा।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!